जबलपुरमध्य प्रदेश
पाटन में चोरों का गजब हौसला : मोबाइल टावर की रातभर तोड़ी दीवार, चुरा ले गए हजारों की बैटरी
जबलपुर, यशभारत। यूं तो चोरी की वारदातें होती ही रहतीं है। लेकिन देर रात पाटन में चोरी की वारदात को देखकर हर कोई दंग रहा गया। मामला ग्राम रोझा में मोबाइल एयरटेल टावर्स का है। जहां चोरों ने रातभर में दीवार तोड़कर 600 ए एच, बैटरी बैंक के हजारों रुपये कीमती सेल चुरा लिए और मौके से फरार हो गए। सिक्योरिटी गार्ड्स की शिकातय पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, शातिर आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि नीतेश बर्मन 43 वर्ष निवासी शुक्ला नगर मदनमहल ने लिखित शिकायत की कि वह और अंकुर श्रीवास्तव आर एम सिक्यूरिटी में सुपरवाईजर के पद पर पदस्थ हैं । दोनों टावर सिक्यूरिटी का काम देखते हैं । देर रात ग्राम रोझा में मोबाइल एयरटेल टावर्स से दीवार तोड़कर 600 ए एच, बैटरी बैंक के 24 सेल और स्ट्रिप पट्टी के नट बोल्ट कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं ।