
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत एक 25 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने पहले तो युवती को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और फिर घुमाने के बहाने पाटन पायपास ले गया, जहां बीच रास्ते बाइक रोक कर जबरन बलात्कार किया। जब युवती ने विरोध किया तो शादी करने का भरोसा दिया। लेकिन बाद में पहचानने से भी मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता से पूरी बात अपने परिनजों को बताई। थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णा कॉलोनी क्षेत्र निवासी कुमारी पुष्पा (परिवर्तित नाम) 25 वर्ष ने शिकायत देते हुए बताया कि अधारताल निवासी 31 वर्षीय अभय कुमार ने उसका मोबाइल नंबर लेकर पहले तो प्यार भरी मीठी-मीठी बातें की और फिर 23 मई 2022 को घुमाने के बहाने पाटन बायपास ले गया। जहां देर रात रोड किनारे उसके साथ बलात्कार किया । जब उसने विरोध किया तो विवाह करने का झांसा दिया।
किसी और से कर लो विवाह
पीडि़ता ने बताया कि जब उसने विवाह की बात कहीं तो पहले तो आरोपी अपने परिजनों को मनाने का आश्वासन देता रहा, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया और तो और किसी अन्य से विवाह कर लेने की बात कही। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।