इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पाटन बायपास में बवाल : ट्रक से निकले सैकड़ों गौ-वंश, दर्जनों मिले मृत

WhatsApp Image 2021 12 14 at 12.30.22 PM 4

WhatsApp Image 2021 12 14 at 12.30.22 PM 3

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाने के पाटन बायपास में आज मंगलवार सुबह उस समय बवाल मच गया जब महाराष्ट्र के ट्रक में लोड होकर नागपुर रोड की तरफ जा रहे सौकड़ों की तादात में गौ-वंश से भरे ट्रक को पकड़ा गया। लोगों का आक्रोश देख ट्रक चालक तो मौके से फरार हो गया। लेकिन जैसे ही ट्रक में लोड सैकड़ों गौ-वंश को बाहर निकाला जाने लगा, तो यह नजारा देखकर लोग हैरान हो गए कि दर्जनों गौवश्ंा ट्रक में फंसकर दम तोड़ चुके हैं। गौ-वंश को इतनी क्रूरता से ले जाने पर इंसानियत को लेकर भी लोगों में चर्चा थी।

पाटन बायपास में महाराष्ट्र की तरफ से जा रहा 12 चक्का ट्रक जब पाटन बायपास , पवन ढाबा के पास पहुंचा तो लोगों ने ट्रक को रोक लिया। क्षेत्रीय जनों को सूचना मिली थी कि इस ट्रक में बड़ी क्रूरता से मवेशियों को भरकर लाया जा रहा है। इसी आधार पर क्षेत्रीय जनों ने इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी। मौके पर पहुंचे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पाटन बायपास पर जमकर हंगामा मचाया और महाराष्ट्र से पहुंचे ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें भारी संख्या में गौवंश लदे हुए थे। जिमसें कुछ गौ-वंश की मौत हो चुकी थी।

WhatsApp Image 2021 12 14 at 12.30.22 PM 2

हंगामा देखकर ट्रक छोड़कर भागा चालक
बताया जा रहा है कि गौवंश लेकर नागपुर जा रहे ट्रक चालक को जब इसकी जानकारी लगी कि ग्रामीण और बजरंगदल के कार्यकर्ता ट्रक रोककर हंगामा करने वाले तो है तो उसने मौका देखकर पाटन बायपास के समीप ट्रक खड़ा करके, फरार हो गया।

WhatsApp Image 2021 12 14 at 12.30.22 PM 1

ट्रक में ही निकल गयी कई मूक पशुओं की जान
डॉ. स्वामी विनेश्वरानंद अध्यक्ष राष्ट्रीय श्रम सुरक्षा परिषद ने बताया कि क्रूरता पूर्वक मवेशियों को ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था। हद तो उस वक्त हो गई जब बहुत से मवेशी ट्रक के अंदर मृत पाए गए। गौवंश को देखकर ऐसा लग रहा था कि उनकी जान बीच रास्ते में दम घुटने की वजह से हुई है। गौवंश तस्करी का गोरखधंधा काफी समय से फलफूल रहा है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी या फिर सरकार को उचित कदम उठाकर इसपर रोक लगाने के लिए सख्ती बरतना चाहिए।

डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर किया इलाज
क्षेत्रीय लोगों ने जैसे ही ट्रक को रोककर, ठूंस-ठूसकर भरे गौवंश को निकाला गया तो दर्जनों गाय-बैलों ने ट्रक से निकलते ही बीच सड़क पर ही तडफ़-तडफ़ कर अपनी जान दे दी। जिसके बाद मौके पर डॉक्टरों की टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने बिना देरी किए हुए गाय और बैलों का इलाज शुरु किया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

ट्रक में लिखे है दो नंबर
जानकारी अनुसार पाटन बायपास में पकड़े गए ट्रक में दो नंबर अंकित है। ट्राले में ट्रक क्रमांक एमएस 26 एच 8613 और एमएच 26 एडी 2913 लिखा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि दो नंबर लिखा हुआ ट्रक आखिर यहां तक पहुंच कैसे गया, यह आश्चर्य है। आखिर इतनी चैक पोस्टों में पुलिस ने ट्रक को चैक क्यों नहीं किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button