पाटन एटीएम लूटकांड के 3 आरोपी पुलिस गिरफ़्त में : दो की तलाश जारी
बोरिया ग्राम से भागने के प्रयास में था आरोपी
जबलपुर यश भारत । पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नूनसर पुलिस चौकी के रोझा ग्राम में लगे बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में तोड़फोड़ कर लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने विभिन्न ठिकानों में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया वारदात को अंजाम देने वाले दो अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है पुलिस ने ऐसी उम्मीद जताई है कि फरार आरोपी भी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे हालांकि पकड़े गए आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा पुलिस द्वारा इनसे अन्य मामले में भी पूछताछ करने में लगी हुई है उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन में पाटन एसडीओपी सारिका पांडे के द्वारा आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित की गई जिसमें नूनसर पुलिस चौकी प्रभारी एसआई दुर्गेश मरावी बेलखाडू चौकी प्रभारी उमलेश तिवारी कमलेश मेश्राम एवं अभिमन्यु की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 28 /29 अगस्त की दरमियानी रात रोझा ग्राम में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लगे एटीएम में लूट का प्रयास करने वाले कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरैया ग्राम का रहने वाला 19 वर्षीय करण बर्मन पिता भगवान दास बर्मन कटनी निवासी 20 वर्षीय विक्की कोल पड़वार निवासी शरद चडार एवं दो अन्य नाबालिक द्वारा एटीएम को छतिग्रस्त कर उसे लूटने का प्रयास किया गया वारदात को अंजाम देने के लिए दो आरोपी मुंह में कपड़ा बांधकर एटीएम के अंदर तोड़फोड़ कर रहे थे वही उनके सहयोगी तीन अन्य बाहर रेकी करने के लिए लगे हुए थे इसी दौरान पुलिस वाहन के आने की आवाज सुनते ही सभी आरोपी बाइकों में सवार होकर मौके से फरार हो गए
उक्त घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए तो उसमें तीन आरोपी जो मुंह में कपड़ा बांधे हुए थे दिखाई दिए पुलिस ने इस पूरे मामले में घटनास्थल का निरीक्षण एवं मिले तमाम अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकड़ने पड़ताल शुरू कर दी इसी दौरान पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी करण बर्मन कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरिया ग्राम में बैठा हुआ है मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल हरकत में आई और योजना के अनुसार कोरिया ग्राम पहुंची तो आरोपी ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया जिसे बाद में घेराबंदी कर दबोच लिया गया पकड़े गए आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने इस घटना को स्वीकार करते हुए शामिल अन्य आरोपी के नाम बताएं जिसके आधार पर पुलिस ने दो नाबालिगों को भी पकड़ा साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सरद चढ़ार एवं विक्की कोल की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है पुलिस के अनुसार एटीएम मैं तोड़फोड़ के लिए उपयुक्त की गई राड भी जप्त की गई।