पहाड़ीखेड़ा पंचायत का सरपंच निकला भ्रष्टः नलजल योजना के 1 लाख 68 हजार वसूल किए पर जमा नहीं किए
जनपद सीईओ ने ग्रामीणों की शिकायत को सही ठहराया
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर जनपद की ग्राम पंचायत पहाड़ीखेड़ा में नलजल योजना में भ्रष्टाचार होना पाया गया है। सरपंच ने पूरी पंचायतों को अंधेरे में रखकर नलजल योजना के तहत 1 लाख 68 हजार रूपए ग्रामीणों से वसूल लिए लेकिन यह पैसा पंचायत के खाते में जमा नहीं किए। इस मामले में एक शिकायत ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर तक पहंुचाई थी। ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच जनपद सीईओ को दी गई। जनपद सीईओ जबलपुर ने जांच करते हुए ग्रामीणों की शिकायत सही पाई और सरपंच मामले में दोषी बताया।
सरपंच ने राशि का उपयोग व्यक्तिगत किया
जनपद पंचायत जबलपुर मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने जिला पंचायत सीईओ को जांच प्रतिवेदन के साथ कार्रवाई विवरण भेजा है जिसमें पहाड़ीखेड़ा सरपंच द्वारा नलजल योजना में भ्रष्टाचार किया जाना उल्लेखित है। जनपद सीईओ का कहना है कि सरपंच ने योजना के तहत राशि वसूल कर उसे व्यक्तिगत रूप में खर्च कर ली।
मशरूम फेक्टरी को गलत तरीके से अनुमति दी
जनपद सीईओ ने जिला पंचायत सीईओ को भेजे प्रतिवेदन में बताया है कि सरपंच द्वारा साल 2017-18 में मसरूम फेक्टरी लगाने के लिए गलत तरीके से पंचायत का प्रस्ताव पास कराया। कब फेक्टरी लगाने का प्रस्ताव पंचायत में पास हुआ इसकी जानकारी पंचायत के पंचों तक नहीं थी और न ही ग्रामीणों को।
सरपंच से होगी वसूली फिर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि सरपंच द्वारा नलजल योजना में जो भ्रष्टाचार किया गया है उसकी वसूली सरपंच से की जाएगी। साथ ही सरपंच पर अन्य कानूनी कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाएगी। इधर सरपंच ने पूरे मामले में अपनी सफाई दी थी जिसे जनपद सीईओ ने अमान्य कर दिया।