जबलपुरमध्य प्रदेश

पहले गला दबाकर की चौकीदार की  हत्या : बाद मे 100 फिट घसीटने के बाद पेड़ से बांधा शव

फॉरेस्ट में करता था चौकीदारी 10 दिसंबर को घर से निकला था पैदल*पुलिस पड़ताल में जुटी

*जबलपुर यश भारत* जिले के कुंडम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह उस समय सनसनी का माहौल निर्मित हो गया जब ग्राम वासियों को यह जानकारी लगी कि नवरगामा निवासी एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव पेड़ में बंधा हुआ मिला यह खबर कुछ ही देर में जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई उक्त घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंची और प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरगावा निवासी 60 वर्षीय गुलाब सिंह पिता माहू वरकडे फॉरेस्ट में चौकीदारी करता था विगत 10 दिसंबर को चौकीदारी करने के लिए घर से पैदल गया हुआ था जिसका शव आज एक छिवला के पेड़ से बंधा हुआ मिला पुलिस ने बताया कि पहले अज्ञात आरोपियों द्वारा गुलाब सिंह की गला दबाकर हत्या की गई उसके बाद मृतक के गले में गमछा बांधकर शव को 100 फीट तक नवरगवा के जंगल तक घसीट कर लाया गया जहां पर उससे एक पेड़ से बांधकर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए  पुलिस के अनुसार 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या किन कारणों से की गई है यह अभी अज्ञात है पुलिस द्वारा मौके का निरीक्षण एवं मिले अन्य साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है/
मृतक के घर लगी भीड़
आज सुबह जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना का पता चला तो मृतक के घर में सुबह से ही काफी भीड़भाड़ लग गई पीड़ित पक्ष का रो-रो कर बुरा हाल है पड़ोसियों द्वारा उन्हें ढाडस बधाया गया पुलिस इस घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष से भी पूछताछ करने में लगी हुई है पुलिस ने ऐसी उम्मीद जताई है घटना को अंजाम देने वाले आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button