देश

पहलगाम के शहीदों को पीरबाबा कमेटी ने केंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि, कायराना हमले की एक स्वर में निंदा, उर्स भी स्थगित

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। जम्मूकश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाव में हुए आतंकवादी हमले में 26 से ज्यादा निर्दोष नागरिकों की हत्या किए जाने के बाद पूरे देश भर में शोक औऱ रोष का माहौल है। इस नरसंहार की घटना की सभी धर्मावलंबियों के साथ तमाम सामाजिक राजनैतिक संगठनों ने निंदा की है। इस ख़ौफ़नाक घटना के बाद कटनी में भी शोक का माहौल है। इस दुःखद घटना के बाद पीरबाबा में आयोजित हो चुका सालाना उर्स 2025 के सभी कार्यक्रम आगामी दिनों के लिए स्थगित कर दिए गए है।

गौरतलब है उर्स की सभी तैयारियां पूर्ण कर उर्स का आगाज कर दिया था। इस उर्स में देश भर से लोग शिरकत करते है। और देश के नामी कब्बाल बाबा की शान में कलमे पेश करते है। पीरबाबा के ये उर्स कौमी एकता का बड़ी मिसाल पेश करता हैं यहाँ बड़ी संख्या में हिन्दू मुस्लिम मिल कर पीरबाबा की दरगाह औऱ सामने बिराजमान रामलला सरकार औऱ हनुमानजी की आराधना करते हैं। उर्स कमेटी द्वारा दरगाह सहित पूरे मंदिर परिसर में अनोखी साज सज्जा भी को जाती है। पीरबाबा ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान तन्नू , उर्स आयोजन प्रभारी राजेन्द्र कुमार दुबे पप्पू भैया ने बताया की पहलगाम की ये आतंकवादी घटना अत्यंत निंदनीय है। हम इस कायराना कृत्य की कड़ी निंदा करते है। देश मे अमन चैन शांति की प्रार्थना की प्रार्थना करते हुए तनवीर खान तनु, राजेन्द्र दुबे पप्पू ,रवि श्रीवास्तव, इकवाल मंसूरी, अनवर नियाज़ी, इरफ़ान खान हिफ्फी, शफीक भाई नाज़िम खान,मुफीद कुरैशी, साजिद सौदागर, हाविव भाई गुड्डू अज्जू मनिहार, सोनू कुरैसी, मोइन भाई मुहिद खान,सरुख़ फ़िरोज आमिर खान सहित ट्रस्ट और उर्स आयोजन समिति द्वारा पीरबाबा दरगाह में मोमबत्ती जला कर शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई।

Screenshot 20250423 185231 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu