जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
पहरेदार गहरी नींद में : नगर परिषद शहपुरा डिंडौरी मे स्वच्छता अभियान की खुली पोल

यश भारत शहपुरा। डिंडोरी जिला के शहपुरा नगर के बोर्ड क्रमांक 11 प्रेमगंज की नालियों में पानी निकासी की कोई जगह नही है नालिया होने के बाबजूद नालियों में नही है पानी निकासी की कोई जगह देखा जाए तो नालियों की गहराई 3 से 4 फिट की है जिसमे नालियों में सफाई न होने से नाली पूरी पैक हो गई है..।
जानकारी अनुसार वर्षों बचने के बाद भी नालियों की कहानी कोई सफाई नहीं की गई है जिसके चलते जरा सी बारिश होते ही नदी का रूप लेकर आ जाता है गंदा नली का पानी सड़को व घरों के अंदर घुस जाता है जिसके कारण लोगो का आवागमन प्रभावित होता है वही दूसरी तरफ इस भारी गंदगी से लोगो के घरों में बीमारी का तांता लगा हुआ है।