पन्ना में एक महिला ने 10 लाख का हीरा खोद निकाला। उसे 2.08 कैरेट का बेशकीमती हीरा कृष्ण कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान से मिला है। महिला ने पति के साथ हीरा कार्यालय पहुंचकर जमा करवा दिया। इस हीरे की अनुमानित कीमत आठ से दस लाख रुपए तक बताई जा रही है। महिला का नाम चमेली देवी है। वह इटवां कला की रहने वाली है।
चमेली बाई ने बताया कि मैंने 3 माह पहले 23 फरवरी को हीरा कार्यालय से कृष्ण कल्याणपुर पट्टी की उथली हीरा खदान का पट्टा जारी कराया था। 200 रुपए के चालान में मुझे 4×4 मीटर की खदान स्वीकृत हुई। जिसके बाद मैंने खदान में हीरा तलाशने का काम किया। मंगलवार को मुझे 2.08 कैरेट का उज्ज्वल किस्म का हीरा मिला है।
प्लॉट खरीदकर घर बनाऊंगी: चमेली देवी
चमेली ने पति के साथ हीरा कार्यालय जाकर हीरा जमा करा दिया। इससे मिलने वाली राशि से वह प्लाट खरीदकर अपना घर बनाएंगी। उन्होंने बताया कि वह 10 वर्ष से पन्ना में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रही हैं। लेकिन अभी तक मकान नहीं बनवा पाई। इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने हीरा खदान का पट्टा लिया था। उन्हें हीरा मिल गया। वहीं हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह उज्ज्वल किस्म का हीरा है। नीलामी में इसकी अच्छी कीमत मिलेगी।