पनागर हत्याकांड के फरार ईनामी आरोपियों को पुलिस ने दबोचा : 2 महिने से पुलिस को दे रहे थे चकमा

जबलपुर, यशभारत। थाना पनागर अंतर्गत रंजिशन युवक की हत्या कर फरार हुए दो पांच-पांच हजार के ईनामी आरोपियेां को पुलिस ने दबोच लिया। दोनेां करीब दो महिने से पुलिस को चकमा दे रहे थे।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि नवम्बर 2022 की दोपहर लगभग 2 बजे विनय पटैल उम्र 37 निवासी महगंवा परियट पनागर ने लिखित शिकायत की थी कि उसके भाई का नाम विकास पटेल उम्र 25 वर्ष है, वह अपने खेत गया था और वहां से घर वापस आया तब पता चला कि डेड बॉडी आधारताल स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक में मिली है तब वह और अरविंद रेल्वे लाईन के पास देखने के लिए निकले थे तभी संजीव पटेल ने बताया कि मोनू गोटिंया, सत्येन्द्र गोटिंया, कन्हैया गोटिया, 17 वर्षिय किशोर और अन्य लोग थे जिनका विकास के साथ कल रात में विवाद हो रहा था। जिसके बाद पुलिस ने गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये राहुल गोटिया उम्र 22 वर्ष एवं सत्येन्द्र गोटिया उम्र 25 वर्ष , कन्हैया गोटिया उम्र 22 वर्ष तीनों निवासी ग्राम महगवॉ तथा रोहित ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया एंव 17 वर्षिय किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया था।
प्रकरण के फ रार तीन आरोपी मोनू गोटिया, ढक्कन उर्फ विशाल कोल एवं बोबिल उर्फ संजय घटना के बाद से फरार हो गये थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गयी किंतु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा उपरोक्त फरार तीनों आरोपियेां की गिरफ्तारी पर 5000-5000 /-का ईनाम उद्घोषित किया गया था।
तीनों फ रार आरोपियेां की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। थाना प्रभारी पनागरविजय अम्भोरे के नेतृत्व में गठित ठीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी ढक्कन उर्फ विशाल कोल उम्र 19 वर्ष निवसी महगवॉ परियट थाना पनागर को ग्वारीघाट से एवं बोबिल उर्फ संजय कोल उम्र 23 वर्ष महगवॉ परियट पनागर को ग्राम गौरहा थाना सिहोरा से गिरफ्तार कर दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे ंजेल भेज दिया गया।