पनागर विधायक ने केवलारी गांव में पक्षियों के लिए बांधे प्याऊ गांव में पानी की समस्या हुई दूर, कराया गया बोर

जबलपुर। पनागर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सुशील तिवारी ने पनागर विधानसभा के बरेला मंडल के उमरिया पंचायत के पोषक ग्राम केवलारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निदेज़्ंश में पक्षियों के लिए पीने के पानी के पात्र वितरित किए एवं घरों में पात्रों को लगाकर जनजागृति का अभियान प्रारंभ किया एवं ग्राम के निवासियों ने माननीय विधायक जी का गमंजज़ेशी से स्वागत किया विगत दिनों ग्राम में पानी की समस्या को देखते हुए विधायक द्वारा बोर कराया गया जिसमें भरपूर मात्रा में पानी निकला जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिलेगा एवं उमरिया से केवलारी तक बहुप्रतीक्षित रोड के लिए विधायक ने अति शीघ्र आवश्यक कायंवज़ही कर रोड बनाने की घोषणा की जिससे ग्रामीण जनों में हषंज़् का माहौल व्याप्त है और ग्राम वासियों ने विधायक आत्मीय स्वागत कर हृदय से धन्यवाद दिया जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय जनता पाटीज़्ं बरेला मंडल के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बरेला मंडल अध्यक्ष प्रतीक दुबे मंडल प्रभारी आनंद साहू रानी दुगाज़्वती दुगाज़्वती मंडल प्रभारी गणेश पटेल डॉक्टर पहलाद पटेल दयाशंकर उपाध्याय राजू रजक सौरभ पासी बॉबी जैन इंदू कुमार पटेल दिनेश पटेल प्रवेश पटेल कायंज़्क्रम का संचालन दयाशंकर उपाध्याय द्वारा किया गया।