पनागर में बेकाबू कार ने बाइक सवारों को कुचला : मामा की मौत; भांजा घायल
जबलपुर यश भारत| पनागर थाना अंतर्गत मुड़िया बाईपास में बाइक सवार मामा और भांजे को आज शुक्रवार को एक बेकाबू कार सवार ने सीधी टक्कर मार दी हादसे में वाहन समेत बाइक सवार सड़क से उछलकर 5 फीट दूर जा गिरे और वहां रखी हुई पुलिया से सिर टकराने से मामा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई आनन-फानन में भांजे को जबलपुर मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है वहीं हादसे के बाद कार सवार वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मीनारायण ताम्रकार उम्र 52 साल कोतवाली के पीछे के रहवासी हैं जो बाइक में अपने भांजे राजेश ताम्रकार निवासी पनागर के साथ जा रहे थे तभी मुड़िया बाईपास ढाबा के पास एक बिना नंबर की तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी हादसे में लक्ष्मीनारायण ताम्रकार के घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने मर्ग कायम कर फरार कार चालक आरोपी को तलाश करने में जुटी है|