पनागर में दारु के साथ युवक पी गया जहर : नशा इतना चढ़ा कि ऑक्सीजन लगवाने नहीं हुआ तैयार
मेडिकल अस्पताल में तोड़ दिया दम

जबलपुर, यशभारत। पनागर के उमरिया चौबे गांव में शराबी युवक नशे की लत में यह भूल गया कि वह दारु के साथ जहर पी रहा है। युवक के परिनज उस वक्त परेशान हो गए जब उसे इलाज के लिए 108 ऐम्बुलेंस से मेडिकल ले जाया जा रहा था तो वह बार-बार ऑक्सीजन की नली को अलग कर रहा था। मेडिकल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।
जानकारी अनुसार परम सिंह ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया चौबे पनागर ने पुलिस को बताया कि भनेज अरविंद ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी उमरिया चैबे का जहरीली वस्तु का सेवन कर नहर के पास पड़ा था जिसे गॉव के लडके उठाकर पनागर अस्पताल लाये थे, पनागर अस्पताल से रिफ र करने पर अरविंद को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था, जहॉ उपचार के दौरान अरविंद ठाकुर को सटक डाली जा रही थी जो बार-बार निकाल कर फेंक रहा था, मेडिकल से प्राईवेट अस्पताल में ले जाते समय आज सुबह 4 बजे भनेज अरविंद की मौत हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।