पनागर में तेज रफ्तार बाइक सवार ने युवक को रौंदा : भाई के साथ पी रहा था चाय, मौत
बेलदारी करने चचेरे भाई के साथ बस से आए थे पनागर, क्षेत्र में सनसनी

जबलपुर, यशभारत। थाना पनागर अंतर्गत बस से बेलदारी का कार्य करने चचेरे भाई के साथ पनागर आ रहे युवक, चाय के ठेले में रुककर चाय पी रहे थे तभी तेज रफ्तार बाइक सवार, युवक को सरेराह रौंदकर फरार हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को चन्द्रप्रसाद प्रधान उम्र 41 वर्ष निवासी रोझा थाना पाटन ने बताया कि कल वह अपने चचेरे भाई ब्रजेश प्रधान के साथ बेलदारी का काम करने बस से पनागर आ रहा था, एनएच 30 जबलपुर सिहोरा रोड बहर तिराहे पर हम दोनों बस से उतरकर रोड किनारे खड़े थे, तभी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनई 3467 का चालक तेज रफ्तार के साथ आ रहा था, तभी वाहन अनियंत्रित हुआ और ब्रजेश को पीछे टक्कर मारकर सिहोरा तरफ भाग गया। घटना के दौरान ब्रजेश को सिर में गंभीर चोट थी। जिसके बाद घायल ब्रजेश का इलाज कराने ऑटो से एक निजि अस्पताल लेकर गये जहां ब्रजेश प्रधान उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई। जिसके बाद ब्रजेश के शव केा मेडिकल कॉलेज लेकर आये हैं। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।