पनागर में तेज रफ्तार कार चालक का कोहराम : सड़क पर खड़ीं दो महिलाओं को मारी टक्कर
घायल अस्पताल में भर्ती, आरोपी मौके से फरार

जबलपुर, यशभारत। पनागर के परियट धर्मशाला के पास डेयरी में काम करने वालीं दो महिलाओं को एक तेज रफ्तार कार सवार के चालक ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे वह रोड के उस पार जा गिरीं। वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान मची चीख पुकार के बीच महिलाओं को जख्मी हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि सुनील पटैल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सुहजनी ने बताया कि वह परियट धर्मशाला के पास रोड किनारे खड़ा था तभी उसके दूर के रिश्तेदार प्रभा पटैल एवं आसमा रैकवार, जो कि बल्लू यादव की डेयरी में काम करतीं हैं, काम के बाद सड़क किनारे अपने घर जाने के लिये ऑटो का इंतजार कर रहीं थीं । उसी समय पनागर तरफ से आर रही कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 1585 के चालक ने वाहन तेज गति में ड्राइव करते हुए दोनों महिलाओं को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गयीं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।