पनागर में किसान की तोड़ दी नाक : हसिया के बेंत से किया हमला, खेत में पड़ी रेत फैलने पर बढ़ा विवाद

जबलपुर, यशभारत। पनागर थाना अंतर्गत खेत में पड़ी रेत फैलने को लेकर पास में स्थित खेत के मालिक ने गालीगलौच कर किसान की नाक में हसियां के बेंत से हमला कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज करते हुए फरार आरोपी को तलाशने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि पूरन लाल पटैल 64 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया सिंगोद ने बताया कि वह अपने खेत ग्राम सिमरिया में था उसकी रेत खेत में पड़ी थी जो आसपास फैल गयी थी । रामेश्वर पटैल आया और रेत उठाने की कहने लगा, उसने कहा थोड़ी देर में मजदूरों से रेत उठवा लेगा । इतने में रामेश्वर पटैल गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो रामेश्वर पटैल ने हसिया के बेंत से हमलाकर उसकी नाक में चोट पहुंॅचा दी आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो रामेश्वर पटैल जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।