पनागर में किसान की जमीन पर कब्जा : धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। आदर्श नगर में रहने वाले एक बिल्डर ने किसान की पनागर स्थित जमीन को अपना बताकर उस पर प्लाटिंग की और फिर मकान बनाकर बेच दिए। जालसाज की इस हरकत से किसान को करोड़ों का और मकान और प्लॉट लेने वालों को लाखों का चूना लगा है। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया, कि गढ़ा पुरवा में रहने वाले 63 वर्षीय देवेंद्र कुमार जैन ने रिपोट दर्ज कराई कि पनागर तहसील में उसकी
0.61 एकड़ कृषि भूमि है। जिसका सीमांकन कराने पर पता चला कि 0.20
एकड़ पर आदर्श नगर निवासी अनिल सेठी ने कब्जा कर मकान और प्लॉट बनाकर बेच दिए हैं। देवेंद्र जब इस बात का उलाहना लेकर अनिल के पास पहुंचा तो उसने साफ-साफ कह दिया कि उसने तो मकान और प्लॉट बेच दिए , इसलिए अब उन्हें उन्हीं लोगों से जमीन खाली कराना होगा, जो वहां रह रहा है। देंवेंद्र ने पुलिस को बताया कि अनिल सेठी ने चंद्रभान सिंह, बृजेंद्र पटेल, श्वेता तिवारी, महेंद्र तिवारी, सुरेश चंद जैन, संतोष जैन, रामलाल यादव, संतोष पटेल, सौरभ सिंघई, राजेश काछी, संतोष काछी को पक्के मकान और संजय व गेंदाबाई को खाली प्लॉट बेचे हैं।