पनागर में उधारी के पैसों के लेकर बढ़ा विवाद : युवक को डंडों से मार-मारकर किया अधमरा

जबलपुर, यशभारत। थाना पनागर अंतर्गत उधारी के पैसों के लेकर बढ़े विवाद के दौरान पिता और पुत्र ने मिलकर एक युवक पर डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आई पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार विजय केवट उम्र 36 वर्ष निवासी रैपुरा ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने घर से आरपीजी फैक्ट्री तरफ जा रहा था तभी मोहल्ले का जग्गी केवट एवं उसका बेटा राधेश्याम आया और पैसों के लेन देन की बात को लेकर गाली गलौज कर, पुराना पैसा वापस मांगने लगे, उसने कहा कि अभी उसके पास पैसे नहीं हैं जब होगें दे दूंगा। इसी बात पर से दोनेां मारपीट करने लगे, जग्गी केवट ने बेसबाल के डंडे से हमला कर सिर व पैर में चोट पहुंचा दी उसकी पत्नी एवं जगतलाल केवट ने बीच बचाव किया तो दोनेां जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।