पनागर में ईंट भट्टे से मजदूरी कर लौट रहे श्रमिकों को बाइक सवार ने मारी टक्कर : महिला को पैरों में गंभीर चोट, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। पनागर में ईंट भट्टे में मजदूरी कर सायकिल से लौट रहे एक युवक और महिला श्रमिक को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों छिटककर रोड के उस पर जा गिरे। राहगीरों ने जैसे-तैसे दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया, महिला के पैरों में गंभीर चोट है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार अखिलेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी शीतला माई ने पुलिस को बताया कि उसकी मॉ शोभारानी यादव मोहल्ले के अनिल चौधरी के साथ सायकिल से कुसनेर ईट-भट्टे मे काम करने गये थे, शाम 6 बजे अनिल चौधरी ने बताया कि कुसनेर से लौटते समय कुसनेर ब्रिज के पास एनएच 7 रोड मे मोटर सायकिल क्रक्रमांक एमपी 20 एमएम 4013 के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी एवं पनागर की ओर भाग गया, सूचना मिलने पर वह जीवन ज्योति अस्पताल पहुंचा जहॉ उसकी मॉ एवं अनिल भर्ती मिले। टक्कर लगने के कारण गिरने से अनिल एवं उसकी मॉ शोभारानी को पैरों मे चोट आ गयी है।