पनागर बायपास में भीषण हादसा : ट्रक से ट्राला टकराया, ट्राला के केबिन में फंसकर चालक की दर्दनाक मौत
जेसीबी एवं हाईड्रा मशीन से के बिन काटकर निकाला गया शव

जबलपुर, यशभारत। पनागर बायपास एनएच 30 बेहर के पास शनिवार की दरमियानी रात गलत साइड पर खड़े ट्रक से ट्राला चालक टकरा गया। इस भीषण हादसे में ट्राला का सामने का हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से में घुस कर पिचक गया था। ट्राला के ड्राईवर की कैबिन में फं स कर दर्दनाक मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तत्काल जेसीबी एवं हाईड्रा मशीन लाकर मृतक मलोक सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी सुजाला थाना गुमान जिला गुरूदासपुर पंजाब के शव को बाहर निकलवा । पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सुरेन्द्र सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी गोहाना रोड जींद थाना जींद हरियाणा ने बताया कि वह ट्रक ड्रायवरी करता है। दरमियानी रात मलोक ंिसंह सरदार ट्राला क्रमांक एचआर 46 एफ 9495 फ ाईव एक्सल 18 चका को लेकर सतना से रायपुर माल लोडिंग के लिये जा रहा था। वह भी उसी कम्पनी का ट्राला चलाता है, वह मलोक सिंह के पीछे पीछे ट्राला ले कर जा रहा था । पनागर बायपास एनएच 30 बेहर के पास ट्रक क्रमांक यूपी 61 ए टी 6388 के चालक ने रोड पर ट्राला को गलत साइड में खड़ा कर दिया। जिसमें कोई संकेत नही लगे थे। जिस कारण मलोकसिंह का ट्राला क्रमांक एचआर 46 एफ 9495, रोड के बाहर खड़े ट्रक क्रमांक यूपी 61 एटी 6388 के पीछे टकरा गया। हादसे में ट्राला के सामने का केबिन टूटकर अंदर पिचक गया मलोक सिंह की गंभीर चोट आने से मौके पर मृत्यु हो गयी ।