पनागर के जंगल में मिला 3 घंटे का नवजात शिशु : पुलिस ने पहुंचाया मेडिकल, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

जबलपुर यश भारत/ पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छतरपुर के जंगल में एक 3 घंटे का नवजात शिशु मिलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई उक्त घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेते हुए उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया जहां से नवजात को चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया गया/
इस संबंध में पनागर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत छतरपुर ग्राम के जंगल की नहर के पास एक नवजात शिशु के मिलने की सूचना ईट भट्टा में काम करने वाले मुकेश प्रजापति द्वारा पुलिस को दी गई थी जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी 317 का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की सरगर्मी से तलाश की जा रही है/