पत्नी से विवाद कर रात में अलग सोए पति ने चुन लिया मौत का रास्ता : सुबह कमरे का दरबाजा खोलने पर फंदे पर मिला लटका

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा के क्रेसर बस्ती में पत्नी से विवाद के बाद अलग सो रहे पति ने देर रात फांसी लगाकर मौत का रास्ता चुन लिया। आज शनिवार की सुबह जब कमरे का दरबाजा नहीं खुला, तो आंगन में सो रही पत्नी ने दरबाजा खोला तो चीख पड़ी। पति फंदे पर झूल रहा था। शोर सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमती राजकुमारी काछी 45 वर्ष निवासी क्रेसरबस्ती ने सूचना दी कि उसका बेटा आकाश काछी अपनी पत्नी के साथ अलग क्रेसर बस्ती में रहकर नगर निगम में मजदूरी करता था, बेटे आकाश से मुलाकात हुयी बात नहीं हुयी थी आज सुवह लगभग 6 बजे देखी तो दरवाजा अंदर से बंद था रात में बहू आंगन में सोई थी , दरवाजा खटखटाने पर नही खुला तो कुंदी हथोड़ी से खोली देखी आकाश काछी उम्र 21 वषज़् सीलिंग फैन की रॉड में स्टाल बांधकर गले में फंदा लगाये फांसी पर लटका था जिसकी मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मगज़् कायम कर जांच में लिया गया।