पतीले में दूल्हा-दुल्हन : केरल में बाढ़ से सड़क डूबी, लोगों ने दूल्हे-दुल्हन को पतीले में बैठाकर शादी के मंडप तक पहुंचाया
केरल में भारी बारिश के चलते बाढ़ आई हुई है। तबाही और तकलीफों के बीच यहां से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है। अलपुझा में बाढ़ के पानी के बीच एक जोड़ा पतीले में बैठकर शादी के मंडप तक पहुंचा।
आकाश और ऐश्वर्या नाम के दूल्हा-दुल्हन हेल्थ वर्कर्स हैं और सोमवार को उनकी शादी थी। उन्हें अलपुझा के पास थकाझी के एक मंदिर पहुंचना था, लेकिन सड़क पर पानी भरा हुआ था। ऐसे में दोनों को खाना बनाने वाले तांबे के बड़े पतीले में बैठाकर मंदिर पहुंचाया गया। बाढ़ के पानी में पतीले में बैठकर दोनों ने करीब 500 मीटर तक की दूरी तय की और इस तरह विवाह स्थल तक पहुंचे।
शादी होने की खुशी
शादी के बाद दोनों ने मीडिया से बातचीत भी की। कपल ने बताया कि कोविड के चलते उन्होंने बहुत कम लोगों को शादी में आने का न्योता दिया था। शादी के लिए सोमवार का दिन शुभ था, इसलिए उन्होंने बारिश और बाढ़ के बाद भी ये तारीख नहीं बदली। दोनों ने बताया कि उन्हें पतीले में बैठकर मंदिर तक आने में डर नहीं लगा। उन्हें खुशी है कि शादी तय मुहूर्त में हो पाई।