दिल का दौरा पड़ने से आरक्षक का निधन
जबलपुर यश भारत।शहर के विजयनगर थाने में पदस्थ एक आरक्षक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रविवार की दोपहर दो बजे के बीच उनको हार्ट अटैक आया तो वे गिर पड़े। आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी गई। इधर थाने के दूसरे सहयोगी पुलिसकर्मी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां तुंरत इलाज शुरू किया गया। वहीं कुछ देर बाद उनके परिजन पहुंच गए। इसके बाद ईसीजी जांच कराई गई। लेकिन कुछ देर बाद उनकी सांसें थम गई।
बहन की शादी को लेकर थे अवकाश पर-प्राप्त जानकारी अनुसार 40 वर्षीय रामकृष्ण उपाध्याय जो कि सागर रहली निवासी हैं विजय नगर थाने में आरक्षक के पद पर कार्यरत हैं बहन की शादी को लेकर पिछले दिनों से अवकाश पर थे और शादी समारोह की शापिंग में लगे हुए थे आज भी शादी की खरीदारी करके घर लौटे ही थे तभी दिल का दौरा पड़ गया जिसके बाद अस्पताल लाते ही चिकित्सकों के चैकअप के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।