पति-पत्नी और वो : लव मैरिज करने के बाद भी अन्य महिला से अफेयर, धमका रहा पति

जबलपुर, यशभारत। घरवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया। लेकिन कुछ के बाद पति के अन्य महिला से अफेयर हो गए। मामला यहीं नहीं रुका….पति प्रेमिका को घर ले आया और पत्नी के जेवरात देकर, दो टूक कह दिया कि यदि साथ में रहना है तो रहो, नहीं तो घर चले जाओ। वह अन्य महिला को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा। जिसके बाद पीडि़ता रोते हुए थाने पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
्र जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय महिला निवासी कंाचघर ने बताया कि सदीप चैरसिया ने उसके साथ मंदिर में शादी की थी वर्ष 2012 से संदीप चैरसिया के साथ पत्नी के रूप में रह रही है । संदीप उसके साथ शुरूआत से ही शारीरिक एंव मानसिक रूप से प्रताडि़त कर शोषण करता था उसने कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं माना, संदीप ने उसे पत्नी रहते हुये किसी अन्य महिला से संबंध बना लिये। जिसे अपने साथ रखता है, उसे किराये से अलग रखता है। उसकी शादी के सारे जेवर उस महिला को दे दिये हंै। संदीप चैरसिया शराब पीकर आया और कहा कि उक्त महिला के साथ रहना है तो रह नहीं तो भाग जा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।