पति-पत्नी और वो : पीडि़ता को धक्के मारकर घर से निकाला और रचा ली दूसरी शादी
जबलपुर, यशभारत। पनागर में पति-पत्नी और वो का एक मामला सामने आया है। जिसमें पति ने पत्नी को घर से धक्के मारकर बाहर का रास्ता दिखा दिया और दूसरी शादी रचा ली। जब पीडि़ता ने विरोध किया तो जमकर मारपीट की गई। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है। पूरे प्रकरण में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार 23 वर्षीय महिला निवासी ग्राम रैपुरा ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में संजीवनीनगर में रह रही है। उसकी शादी 2017 में हिन्दू रीति रिवाज से सतेन्द्र केवट से हुयी थी । पति शादी के बाद से ही आये दिन शराब पीकर मारपीट करता था तथा घरेलू बातों को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करता था और उसे खर्च के लिये पैसे भी नहीं देता प्रताडि़त कर दूसरी शादी करने के लिये कहता था। जब उसने विरोध किया तो मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया ।
पति ने पहचानने से भी किया इंकार
पीडि़ता ने बताया कि बाद में पता चला कि उसके पति सतेन्द्र केवट की दूसरी शादी पक्की हो चुकी है। उसने अपनी मां संध्या केवट , भाई आकाश केवट के साथ पति के घर उसे ससुराल में अपने साथ रखने के लिये बातचीत करने गये थे, लेकिन पति ने उसे रखने से मना कर दिया और दूसरी शाद कर ली है । यहां तक कि अब पीडि़ता को पति ने पहचानने से भी मना कर दिया। पुलिस ने मामले में 498 ए, सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।