पति ने तवा मारकर पत्नी का फोड़ दिया सिर : ससुराल पक्ष कर रहा प्रताडि़त, पीडि़ता को घर से निकाला

जबलपुर। खमरिया में घरेलु हिंसा का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पति ने पत्नी को तवा मारकर लहूलुहान कर दिया और बाद में घर से धक्के मारकर भगा दिया। जिसके बाद थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
थाना प्रभारी खमरिया निरुपमा पांडे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रताडि़त महिला 24 साल ने बताया कि उसका विवाह हाल ही में लाल माटी, जबलपुर में हुआ था। हैसियत के हिसाब से उसके पिता ने दहेज आदि दिया था। लेकिन शादी के बाद पति लगातार छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट करता था। वह लोकलाज के कारण सब सहती रही। लेकिन दरमियानी रात पति आया और किसी बात को लेकर उससे गालीगलौच करने लगा। जब उसने मना किया और शांत रहने के लिए कहा तो उसने किचिन में रखे रोटी बनाने वाले तवा से ताबड़तोड़ वार कर, सिर में चोट पहुंचा दी। पुलिस आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।







