पति के महिलाओं से थे अवैध संबंध :महिला आयुष चिकित्सक ने घर में लगा ली फांसी

जबलपुर, यश भारत। शासकीय आयुष औषधालय कैमोरी पाटन में पदस्थ डा. कीर्ति जैन 32 ने डॉक्टर पति की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना ग्रीन सिटी माढ़ोताल की है। परिजनों ने मृतिका के पति पर यह आरोप लगाए हैं घटना के समय डा. कीर्ति घर पर अकेली थीं। करीब एक घंटा पूर्व उनके पति डा. स्वप्निल जैन बच्चों को लेकर विजयनगर स्थित अपने निजी औषधालय गए थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा हादसे की सूचना मिलते ही डा. कीर्ति के माता-पिता भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना हुए।
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इधर, स्वास्थ्य विभाग महिला चिकित्सक की कोविड-19 में टेलीमेडिसिन ड्यूटी लगाने की तैयारी कर रहा था।
जानकारी अनुसार ग्रीन सिटी निवासी डा. कीर्ति जैन कैमोरी में आयुष चिकित्सक पद पर सेवाएं दे रही थीं। उनके पति डा. स्वप्निल जैन अपने पांच साल के बेटे व दो साल की बेटी को लेकर विजयनगर स्थित होम्योपैथी औषधायल के लिए रवाना हुए। औषधालय पहुंचने के बाद उन्होंने एक कर्मचारी को एसी लाने के लिए अपने घर भेजा। कुछ देर बाद घर पहुंचे कर्मचारी ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि घर का गेट भीतर से बंद है। घंटी बजाने पर भीतर से आवाज नहीं आ रही। डा. जैन ने किसी तरह गेट खोलकर भीतर जाने के लिए कहा। गेट खोलकर कर्मचारी कमरे में पहुंचा जहां डा. कीर्ति फांसी पर लटकी मिलीं। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिजनों की जुबानी
अमित कुमार जैन निवासी भोपाल ने बताया कि वह मृतका के जीजा है वारदात के पूर्व मृतका ने अपने पति का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए बताया था कि डॉ स्वप्निल के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध है जो कैमरे में भी रिकॉर्ड है डॉ स्वप्निल स्वयं का हॉस्पिटल संचालित करते हैं जहां लगे कैमरों की आंखों सेजम लटकाने अपने पति का दागदार चेहरा देखा तो टूट गई
प्रताड़ित करता था पति
पीड़ित के जीजा अमित कुमार जैन ने बताया कि मृतिका के पति शुरू से ही उसे प्रताड़ित करता था इतना ही नहीं उसकी कमाई के पैसे भी हड़प कर लेता था कुछ दिन पूर्व ही उसने अपना हॉस्पिटल खोलने के लिए पैसों की डिमांड भी की थी जिसकी पूर्ति करने के बावजूद वह लगातार मृतिका को प्रताड़ित करता रहता था जिससे तंग आकर मृतका ने अपने जीजा से भोपाल में पदस्थापना की गुहार भी लगाई थी पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है परिजनों का आरोप है कि मृतिका को कर फंदे पर लटकने के लिए जबरन मजबूर किया गया है|