पति के दोस्त ने भेजे अश्लील फोटो: महिला ने दोस्ती से इनकार करने पर की हरकत, पति से तलाक का फायदा उठना चाहता था

ग्वालियर में युवक के दोस्त ने उसकी पत्नी को मदद का झांसा देकर दोस्ती का प्रस्ताव रखा। जब पीड़िता ने इनकार किया, तो पति के दोस्त ने उसके फोटो एडिट कर उसके मोबाइल पर भेज दिए। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी उसे धमकी देने लगा। धमकी और फोटो से परेशान पीड़िता महिला थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव इलाके की है।
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव में रहने वाली 25 साल की महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसका और उसके पति से तलाक का मामला चल रहा है। इसी बीच उसके पति का दोस्त उससे मिला। उसे मदद का भरोसा दिलाया।
इसके बाद वह उसे दोस्ती ऑफर करने लगा। जब पीड़िता ने प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो आरोपी ने उसके फोटो एडिट कर अश्लील बनाए और उसे भेजने लगा। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपी उसे धमकी दे रहा है। काफी समझाने के बाद भी आरोपी नहीं माना तो पीड़िता महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत की।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने आरोपी को जल्द पकड़ने की कही बात
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी का कहना है कि महिला ने थाने आकर शिकायत की है कि उसके पति का उससे तलाक का केस चल रहा है। उसी दौरान उसके पति का दोस्त आया। उसे मदद का झांसा देने लगा। कुछ दिन बाद उसे दोस्ती का ऑफर दिया, तो मना कर दिया। जिस पर पति के दोस्त में अश्लील फोटो बनाकर व्हाट्सएप पर भेजकर दोस्ती करने दबाव बना रहा था। महिला की शिकायत पर पति के दोस्त पर मामला दर्ज कर लिया है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।