जबलपुरमध्य प्रदेश
पति की हैवानियत : शराबी पति से तंग आकर नवविवाहिता फंदे पर झूली, आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर, यशभारत। कटंगी में नवविवाहिता के फांसी लगाए जाने के बाद पुलिस ने जांचोपरांत आरोपी पति को अभिरक्षा में ले लिया है। जिससे पूछताछ जारी है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी शराब पीकर लगातार पीडि़ता से मारपीट करता था, जिससे तंग आकर मृतिका फंदे पर झूल गयी। मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि आशीष बर्मन निवासी बजरिया मोहल्ला कटंगी ने बताया कि उसकी बहन रीना बर्मन 24 वर्ष ने 2017 में आकाश बर्मन 28 वर्ष निवासी बजरिया मोहल्ला कटंगी से लव मैरिज की थी जिससे बहन के 2 बच्चे हैं। विगत दिनों बहन रीना बर्मन ने फोन कर बताया कि पति आकाश बर्मन शराब पीकर मारपीट करता है जिसके बाद फोन आया कि उसकी बहन ने फांसी लगा ली है। जांच के बाद पुलिस ने धारा 498 ए , 306 का अपराध दर्ज कर आरोपी को अभिरक्षा में लेते हुये विवेचना में लिया गया।