पंजाब के डाट फाउण्डेशन में सागर के प्रो दिवाकर सिंह राजपूत बने एडवायजरी समिति के सदस्य

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ पंजाब के डाट फाउण्डेशन में डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के मानविकी एवं समाज विज्ञान संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत को एडवायजरी कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।
डाट फाउंडेशन बाल शोषण निरोध, बाल श्रम उन्मूलन, बाल विकास एवं बाल कल्याण की दिशा में कार्य करने वाला संस्थान है. जिसका मुख्यालय जालंधर पंजाब में है। डाट फाउण्डेशन पंजाब में एडवायजरी समिति सदस्य नियुक्त होने पर फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ सिमरन जीत कौर ने डॉ राजपूत को बधाईयाँ देते हुए कहा कि प्रोफेसर राजपूत के अनुभव से बाल कल्याण की दिशा में नये आयाम जुड़ सकेंगे।
डॉ दिवाकर सिंह राजपूत शिक्षा और शोध के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर संलग्न हैं। अपराधशास्त्र और समाजशास्त्र विषय के विभिन्न पहलुओं पर निरंतर नवीन शोध कार्यों के माध्यम से समाज विज्ञान के क्षेत्र में कुछ नया करने की कोशिश खुद भी करते हैं और युवा पीढ़ी को प्रेरित भी करते हैं। पुलिस प्रशिक्षण, अपराध निरोध, जनजातीय विकास, युवा एवं बाल-कल्याण की दिशा में प्रोफेसर राजपूत की अकादमिक गतिविधियाँ छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों और शिक्षकों को प्रेरित करती हैं।
डॉ दिवाकर सिंह देश की कई अन्य शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, समितियों में भी सदस्य के रूप मे कार्य कर रहे हैं।