पंजाबी – हिन्दू दशहरे पर रावण दहन: 61 फीट के रावण और 55 फीट के कुंभकर्ण को जलाया, आतिशबाजी से रोशन हुआ मैदान
जबलपुर यश भारत।नवरात्र के बाद मंगलवार से जबलपुर में दशहरे की शुरुआत हो गई। शहर का सबसे बड़ा दशहरा मंगलवार को ग्वारीघाट में मनाया गया। आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान पर पंजाबी हिंदू एसोसिएशन के द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 61 फीट का रावण और 55 फीट का कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया गया। एसोसिएशन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। यहां आतिशबाजी भी हुई। कार्यक्रम स्वामी नरसिंह दास महाराज के आशीर्वाद वचन के साथ शुरू किया गया।
पंजाबी हिंदू एसोसिएशन दशहरा को देखते हुए यातायात पुलिस ने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की है। मेट्रो बस रामलला मंदिर के सामने से झंडा चौक,आयुर्वेदिक संस्थान होते हुए गीता धाम तक गई है। वापसी का मार्ग झंडा चौक, रामलला मंदिर, अवधपुरी तय किया गया है। इसके अलावा चार पहिया एवं अन्य वाहनों को अवधपुरी मोड़, झंडा चौक, जिलेहरी मोड़ होते हुए आयुर्वेदिक संस्थान के पास गीता धाम के सामने पार्किंग किया गया।