न्यायाधीश धमकाकर वकीलों से काम नहीं करा सकते : आर के सैनी

जबलपुर। न्यायाधीश द्वारा अवमानना का नोटिस जारी करने की कार्यवाही करने की धमकी देना उचित नहीं है । सभी अधिवक्ताओं से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके सैनी ने कहा है कि वह इस धमकी से ना डरे , न्यायाधीश अपना काम कर रहे हैं और हम वकील अपना काम करेंगे ।
इस संबंध में आरके सैनी ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में हमारे प्रतिनिधि मंडल की बैठक आयोजित है। जहां पर उचित निर्णय लिया जाएगा । फिलहाल अभी वकील शांतिपूर्ण तरीके से अपनी हड़ताल जारी किए हैं ।अगर न्यायधीश द्वारा किसी भी वकील पर अवमानना नोटिस के तहत कार्यवाही की गई तो फिर पूरे मध्यप्रदेश में आग लग जाएगी ।कुछ इस तरह की बात डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके सैनी ने शनिवार को हाईकोर्ट में बैठक के दौरान कही। बैठक में हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष संजय वर्मा, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सचिव राजेश तिवारी, हाईकोर्ट के सह सचिव दीपक सिंह सहित अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही। विदित हो कि कुछ दिन पहले 3 माह के अंदर लंबित पड़े 25 मामलों को निपटाने का हाईकोर्ट के न्यायधीश द्वारा आदेश जारी किया गया था जिसके खिलाफ जिला अदालत के वकीलों ने हड़ताल शुरू कर दी थी और फिर बाद में हाईकोर्ट के वकीलों ने भी इसका समर्थन किया था।