
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा रविवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ, बाबा कालभैरव और पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उनके साथ 40 सदस्यीय दल भी आया है। नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अपनों के बीच ही हूं। भारत और नेपाल अनादि काल से एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी हैं और आगे भी ऐसे ही रहेंगे।
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनके डेलिगेशन का स्वागत CM योगी आदित्यनाथ ने किया। इसके बाद वह काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव मंदिर के लिए निकले तो जगह-जगह उनका जमकर स्वागत हुआ।