जबलपुरमध्य प्रदेश

निर्वाचन 2024  : विकास से कोसों दूर है मंडला, जनता है हलाकान,  किसे करें मतदान…. 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

मंडला। लोकसभा चुनाव में भाजपा एक तरफ 400 पार के नारे लगा रही है लेकिन दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर असंजस की स्थिति में है। वजह वर्षो से जनता के विश्वास में खरा न उतरना और सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने तक सिमित रहना। बात मंडला लोक सभा की करे तो फग्गनसिंह कुलस्ते लगातार मंडला लोकसभा से सांसद चुने गए है। केंद्र में मंत्री रहे है किन्तु मंडला जिले की विकास की बात करे तो उपलब्धियां शून्य है।

 

विधानसभा चुनाव हार चुके है

वैसे तो फग्गनसिंह कुलस्ते का मंडला लोकसभा क्षेत्र में दबदबा देखने को मिलता है लेकिन हाल ही में हुए 2023 विधानसभा चुनाव में निवास विधानसभा से भाजपा से प्रत्याशी बने फग्गनसिंह कुलस्ते को कांग्रेस प्रत्याशी चैनसिंह बरकड़े से हार गए। बताया जाता है की मंडला में अब फग्गनसिंह की लोकप्रियता का ग्राफ गिर रहा है यही वजह की की चैनसिंह ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के केंद्रीय मंत्री रहे फग्गनसिंह कुलस्ते को हराने में सफलता हासिल की थी।

 

सड़कों के जर्जर हालत

मंडला जिले में 30 सालो से प्रतिनिधित्व कर रहे फग्गनसिंह कुलस्ते के विकास रिपोर्ट कार्ड देखे तो यह बहुत निराशाजनक है। सड़को की हालत बहुत ख़राब है, नेशनल हाइवे की हालत जर्जर है, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़को की दशा दयनीय है. सड़को की दुर्दशा मंडला जिला के लिए बड़ी चुनौती है, 30 सालो में सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते के पास बड़ी उपलब्धि नहीं है। सुदूर ग्रामी में आज भी ग्रामीण अच्छी सड़को के लिए तरस रहे है, सड़को की दुर्दशा भी मंडला लोकसभा एक बड़ा मुद्दा है।

स्वास्थ्य सुविधा भी बदहाल

मंडला जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बात करे तो यह सेवाएं भी ठीक नहीं है। छोटी-छोटी दुर्घटनाओं में भी घायलों को जबलपुर रिफर किया जाता है। अच्छे इलाज की कमी के चलते मंडला वासियो को जबलपुर या नागपुर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। बता दें की सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते स्वास्थ्य मंत्री रहते भी मंडला जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई सुधार नहीं करा पाए जिसका भुगतान आज भी मंडला जिले की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu