जबलपुरमध्य प्रदेश
निर्वाचन को प्रभावित करने तस्कर बांटने जा रहे थे मदिरा : क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा
कब्जे से करीब 6 हजार की मदिरा और नगदी 12 हजार 500 रूपये जब्त
जबलपुर, यशभारत। क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की टीम ने 1 आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ दबोचकर करीब 6 हजार की शराब सहित नगदी 12 हजार 500 रूपये जब्त किए। बताया जाता है कि उक्त शराब चुनावों को प्रभावित करने बांटी जानी थी, लेकिन मुस्तैद पुलिस ने मौके पर कार्रवाई को अंजाम देकर, तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से मिली की पोलीपाथर में एक युवक शराब बेच रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा पोलीपाथर में दबिश देकर मुन्नू ठाकुर 18 वर्ष निवासी पोलीपाथर को दबोचकर, 54 पाव देशी शराब एवं 16 बॉटल बीयर कीमती 5760 रूपये की एवं जेब में रखे नगद 12 हजार 500 रूपये जब्त करते हुये कार्रवाई की गई।