कटनीमध्य प्रदेश

निरीक्षण में जर्जर मिला शाला भवन, सुधार के निर्देश

माध्यमिक शाला नदीपार पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष

कटनी, यशभारत। जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशा को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा द्वारा स्कूलों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में श्री विश्वकर्मा ने सोमवार को नदीपार स्थित शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाला भवन जर्जर पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर स्कूल की मरम्मत कराने के लिए कहा। प्रधानाध्यपक प्रशांत चंपुरिया ने भ्रमण के दौरान यह बताया कि सहायक शिक्षक संतोष गर्ग जिला निर्वाचन शाखा एवं मीना चामलारे कलेक्ट्रेट में संलग्र है। जिसकी वजह से शाला में अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। जिस पर श्री विश्वकर्मा ने कहा कि इसको लेकर विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। इसके पहले शनिवार को जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने ग्राम चनेहटा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किचन शेड की स्थिति जर्जर पाई गई। यहां पानी की टंकी होने के बाद भी स्कूल में पेयजल आपूर्ति नहीं होने को उन्होंने गंभीरता से लिया। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि दो साल पहले बोरिंग हुई थी लेकिन 15 दिन बाद ही बंद हो गई। यहां बिजली कनेक्शन नहीं होने की वजह से परेशानी हो रही है। श्री विश्वकर्मा ने इस संबंध में पीएचई विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला में एक ही शिक्षक उपस्थित मिले, जबकि यहां 49 बच्चे दर्ज थे, इसी तरह प्राथमिक शाला में तीन शिक्षक उपस्थित थे, जबकि यहां दर्ज संख्या 56 रही।Screenshot 20240730 172128 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button