निजी वाहनों में हूटर लगाना पडेगा भारी : 28 वाहनों पर कार्यवाही , 13600 रुपए का समन शुल्क वसूला

दमोह lपुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा निजी वाहनों में हूटर, फ़्लैश लाइट (लाल/ पीली/नीली बत्ती),vip स्टीकर एवं अमानक नंबर प्लेट का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध दिनांक 15 /03/25 तक विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।- अभियान के तहत 03 वाहनों के मौके पर ही हूटर निकलवाए गए। – अमानक नंबर प्लेट का उपयोग करने वाले 05 वाहनों पर भी चालानी कार्यवाही की गई।- निजी वाहनों में हूटर के उपयोग एवं अमानक नंबर प्लेट की शिकायत हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा मोबाइल नंबर 7587647905 जारी किया गया है जिससे उक्त अभियान में आम नागरिक की सहभागिता ली जा सके।
इसके साथ ही निरी दलबीर सिंह थाप्र यातायात एवं स्टाफ द्वारा नगर के मारुताल एवं मुक्ति धाम पर सघन वाहन चैकिंग कर 28 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई।- उक्त 28 वाहनों पर कार्यवाही कर 13600 रुपए का समन शुल्क वसूला गया।