
महाराष्ट्र के ठाणे से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने सिर्फ इसलिए अपनी बहु को गोली मार दी, क्योंकि उसने सही समय पर उसे चाय के साथ नाश्ता नहीं परोसा था। महिला के पेट में गोली लगी है और उसे गंभीर हाल में आईसीयू में एडमिट करवाया गया है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात ठाणे के राबोड़ी इलाके की है। राबोडी थाने के पुलिस अधिकारी संतोष घाटेकर ने बताया कि 76 साल के आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 506 के अलावा आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। घाटेकर के मुताबिक, आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसने बताया कि छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर उसकी 42 साल की बहु से लड़ाई हुआ करती थी।