देश

नहर में डूबी चार बच्चियों में दो के शव मिले, तीसरी की तलाश जारी, एक को सुरक्षित बचाया गया, उमरियापान के परसवारा में हादसा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। उमरियापान के समीप नर्मदा नहर में नहाते समय डूबी चार बच्चियों में से दो की मौत की खबर आई है। तीसरी बच्ची की तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है, जबकि एक को जीवित और सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस हादसे के सामने आते ही क्षेत्र में मातम छा गया। नहर के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि रविवार की सुबह चार बच्चियां नहर में नहाने गई थी। सिद्धि पटेल पिता कौशल पटेल, उम्र,12 कक्षा आठवीं परसवारा, अंशिका पटेल पिता अजू पटेल उम्र 14 कक्षा नवमी परसवारा, सिद्धि की छोटी बहन मानवी पटेल पिता कौशल पटेल उम्र आठ वर्ष एवं एक अन्य बच्ची नहर में नहाने गई थी। घटना की जानकारी लगते ही रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। बचाव कार्य के दौरान एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका जबकि दो बच्चियो के शव प्राप्त हुए हैं। एक बच्ची का अभी तक कोई पता नही चल सका है, उसकी तलाश जारी है। दुःखद समाचार सुनते ही क्षेत्र के ग्रामवासियों मे शोक की लहर व्याप्त है। पुलिस और प्रशासनिक अमला तीसरी बच्ची की खोज में लगा हुआ है।

Screenshot 20250309 162057 Dainik Bhaskar2 IMG 20250309 WA0016

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu