कटनीमध्य प्रदेश

नशे में धुत्त बस चालक ने खतरे में डाली यात्रियों की जान, रीठी पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना, क्या आरटीओ करेगा परमिट निरस्त करने की कार्रवाई

कटनी, यश भारत। पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत आज रीठी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों यात्रियों की जान बचाई।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक उषा राय के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी रीठी के नेतृत्व में यह त्वरित कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक 4 दिसम्बर को कटनी–दमोह मुख्य मार्ग पर कटनी से पन्ना जा रही यात्री बस क्रमांक MP41 R 0747 का चालक बस को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक लहराते हुए चला रहा था। बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे। चालक की हरकतें देखकर स्पष्ट था कि वह अत्यधिक शराब के नशे में था, जिससे किसी भी क्षण बड़ा हादसा हो सकता था।
रीठी कस्बे में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर वाहनों की नियमित चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बस की सूचना मिलते ही रीठी पुलिस टीम ने बस को रोका और चालक की जांच की। परीक्षण में यह पुष्टि हुई कि चालक गहन नशे की अवस्था में था तथा सुरक्षित ड्राइविंग करने की स्थिति में बिल्कुल नहीं था। बस चालक के शराब के नशे में पकड़े जाने के बाद कब परिवहन विभाग क्या बस का परमिट निरस्त करने की कार्रवाई करेगा।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

रीठी पुलिस ने तत्काल बस को जप्त किया। चालक के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी यात्रियों को दूसरी बस उपलब्ध कराकर उनके गंतव्य की ओर सुरक्षित रवाना किया गया।समय रहते की गई इस सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई से दर्जनों यात्रियों की जान बच गई।
*कार्यवाही में थाना प्रभारी रीठी मो. शाहिद खान, उनि विनोद पटेल, आरक्षक अमन, विजय, नितेश, जफर एवं अन्य पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button