नशे के शौक ने छीन ली जिंदगी : युवक को लील गया शराब और गांजा, हार्ट, किडनी ने दे दिया जावाब, मौत
जबलपुर, यशभारत। दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी और फिर बर्थ डे और शादी सामारोहों में शराब पार्टी कीं। जिसके बाद शराब की लत लग गयी, लेकिन उसके बाद गांजे का भी शौक लग गया और फिर कब शौक, आदत में शुमार हो गया पता नहीं चला। पूरा मामला थाना माढ़ोताल के पंचमुखी हनुमान मंदिर का है। जहां एक युवक ने शराब और गांजे के शौक में आकर जिंदगी से हाथ धो लिए। जिसके बाद परिजनों द्वारा लाडले को मेडिकल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजुल खरे पिता राजेश खरे 27 साल पंचमुखी कॉलोनी निवासी है। युवक को पढ़ाई के दौरान ही नशे की बुरी लत लग चुकी थी, लेकिन तब युवक केवल शौक पूरा करने के लिए शराब और गांजे का सेवन करता था। धीरे-धीरे युवक का शरीर जबाव देने लगा। पहले हार्ट और फिर किडनियों ने काम करना बंद कर दिया। जिसके बाद हालत इतनी जर्जर हो चुकी थी कि वह चलने के लायक भी नहीं रहा। जिसके बाद परिजनों ने मेडिकल में भर्ती किया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।