रीवा lप्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सिटी कोतवाली पुलिस ने धोबिया टंकी के पास तो सिविल लाइन पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ला में दबिश देकर नशीली कफ सिरप के साथ महिलाओं को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पहले मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने धोबिया टंकी में दबिश दी जहां दीवाल के अंदर गढ्ढा कर उसके ऊपर से पेपर लगाया गया था, जब पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए दीवाल से पेपर हटाया तो उसके अंदर से 101 शीशी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप मिली।
बताया गया कि महिला के साथ दो बेटी अवैध रूप से नशीली कफ सिरप का गोरखधंधा संचालित कर रही थी। कोतवाली पुलिस ने धोबियाा टंकी हरिजन बस्ती मे कुसुम उर्फ कोईली व उसकी दोनों बेटिया रोशनी साकेत तथा ज्योती साकेत के घर में तलाशी लेते हुए संदेहियो के रसोई घर के कमरे की दीवार पर लगे पेपर को हटाकर देखा तो पुलिस के होश उड़ गए। दीवाल में बने दो गढ्ढे के अंदर अबैध नशीली कफ सिरप छिपाकर रखी गई थी, कुल 101 शीशी नशीली कफ सिरप यहां से पुलिस ने बरामद की। मॉ और उसकी दोनो बेटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जिन्हे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया है।
Back to top button