जबलपुरमध्य प्रदेश
नव वर्ष के जश्र में शराब पी और लगा ली फांसी : पेड़ में लटका मिला शव

जबलपुर, यशभारत। नववर्ष के जश्र में जमकर शराब पार्टी करने के बाद एक युवक ने पेड में फंदा बनाकर आत्महत्या कर दी। पूरा मामला माढोताल के करमेता क्षेत्र का है। जहां आज सुबह लोग उस वक्त ठिठक गए उन्होंने पेड़ में लटके हुए युवक का शव देखा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए, मामला जांच में लिया है।
थाना प्रभारी रीना पांडेय शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि करमेता निवासी अजय कोल उम्र 25 साल ने पेड से लटककर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नेाट बरामद नहीं हुआ है। मृतक पेशे से मजदूरी करता था और शराब का शौकीन था। बताया जाता है कि युवक ने पहले तो जमकर पार्टी की और फिर नशे में धुत्त होकर फंदे पर झूल गया। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।