जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
नवजात को रास्ते पर छोड़ गई कलियुगी मां : डायल हंड्रेड कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती , जांच जारी

सागरl सागर में एक कलियों की मां ने अपने कुछ दिन के ही नवजात शिशु को रोड पर छोड़कर गायब हो गई राज्यों ने जैसे ही शिशु को रोड पर रोते हुए देखा तो उनका कलेजा मुंह को आ गया।
रहली में 7 दिन पहले जन्में नवजात शिशु को परिजन रोड के किनारे छोड़ कर चले गए। गनीमत रही की किसी जानवर ने नवजात को अपना शिकार नहीं बनाया। जानकारी के मुताबिक घटना रहली तहसील के छिरारी ग्राम की है। शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की जांच जारी है।