जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
नर्मदा नदी में डूबा वृद्ध : 24 घंटे बाद मिला शव, क्षेत्र में सनसनी …..आज होगा पोस्टमार्टम

मंडला l जिले के थाना मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के पोषक ग्राम गोरखपुर निवासी हीरामन मरावी पिता बल्कू मरावी 65 वर्ष का गुरूवार को दोपहर करीब 12 बजे नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि मृतक धनगांव से अपने गांव गोरखपुर जा रहा था, इसी दौरान गोरखपुर शांति आश्रम घाट नर्मदा नदी में नाव से पार करने के लिए पहुंचा। लेकिन नाव गोरखपुर तट पर थी। मोहगाँव पुलिस स्टाफ और मंडला से एसडीआरएफ टीम ने 1 नवम्बर शुक्रवार को पुन: घटना स्थल पर पहुंचकर शव को खोजने में जुट गये। ढूंढने के दौरान शाम करीब 4.30 बजे मृतक हीरामन मरावी का शव नर्मदा नदी में मिल गया।
मृतक के शव का पता करने में मोहगाँव पुलिस, मंडला एसडीआरएफ टीम सहित ग्राम के लोगों का सहयोग रहा। नदी से शव को निकालकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगाँव भेज दिया। इस दौरान मोहगाँव थाना प्रभारी क्रांति कुमार ब्रम्हे, एएसआई सोन सिंह मरकाम, आरक्षक ओमप्रकाश, रेवा मरावी, मंडला से एसडीआरएफ टीम मौजूद रही।