नर्मदा एग्रो वेयरहाउस में निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताएं, स्टॉक कम होने की मिल रही जानकारी, स्टेग गिरने के चलते नहीं हो पाई गिनती

जबलपुर, यश भारत। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के निर्देश पर जिला प्रशासन ने काला डूमर स्थित नर्मदा एग्रो वेयरहाउस का निरीक्षण किया। जहां पर स्टॉक कम होने की शिकायत मिल रही थी इसके बाद प्रशासन द्वारा फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया। जिसमें कहा जा रहा था कि कागजों पर तो ध्यान अधिक चढ़ा ली गई है लेकिन मौके पर धान उतनी मात्रा में मौजूद नहीं है।
आर ओर में हो सकता है खेल
उपार्जन केंद्रों पर जो धान रखी हुई है उसमें यह इकलौता मामला नहीं है जहां ओवर फीडिंग की गई है कई केंद्रों में ओवर फीडिंग के मामले सामने आए हैं। जिसे राइस मिलों को डिलीवरी के माध्यम से एडजस्ट करने की तैयारी चल रही है। जिसमें राइस मिलर कागजों में धान का उठाव दिखा देगा और फिर उसके बाद उपार्जन केंद्र से स्टॉक भी घटा दिया जाएगा। जिसके चलते उपार्जन केंद्र का स्टॉक पूरा हो जाएगा। जिसमें 200 से 300 रुपए कुंटल का फायदा मिलर और समिति को होगा
फिजिकल सत्यापन में अंतर
निरीक्षण में यह पाया गया कि अब जितनी धान की खरीदी हो चुकी है, और फिजिकल सत्यापन में अंतर मिला। कलेक्टर ने ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों और फिजिकल सत्यापन के मिलान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर रिकॉर्ड से कम मात्रा पाई गई, तो विस्तृत जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक उपार्जन केंद्र पर धान के जो स्टॉक लगाए गए थे। उन्हें टीम आने के पहले गिरा दिया गया जिसके चलते उसकी सही तरीके से गिनती ना हो सके और करगुजारियों को छुपाया जा सके







