नरसिंहपुर क्राइम : स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार… पढ़ें पूरी खबर

नरसिंहपुर , यशभारत। स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपी पंकज पिता सीताचरण शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी नर्मदा कॉलोनी गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि 29 मार्च को दो व्यक्तियों से 8 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी जो उन्होंने कुछ दिन पूर्व गिरीराज पिता रामलाल निवासी सुंदरपुरा देवझिरी राजगढ़ से खरीदकर गाडरवारा में पंकज शर्मा निवासी गाडरवारा को बेचने के लिये लाना बताया।
जिसके उपरांत पुलिस उक्त प्रकरण के आरोपी पंकज की तलाश में जुटी थी। जिसे 31 मार्च 2024 को आरोपी पंकज पिता सीताचरण शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी नर्मदा कॉलोनी गाडरवारा को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण के आरोपी पंकज पिता सीताचरण शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी नर्मदा कॉलोनी गाडरवारा के विरूद्ध थाना गाडरवारा में आमजनों के साथ गंदी गालियाँ देकर जान से मारने की धमकी देने, बुरी नियत से छेड़छाड़ करने के अपराध पंजीबद्ध है तथा वर्ष 2022 में थाना सुआतला पुलिस द्वारा आरोपी को अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखे पकड़ा जिसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।