जबलपुर, यशभारत। शनिवार की सुबह नगर निगम कार्यालय के पास से जो भी गुजरा वह थोड़ी देर के लिए रूक गया। नगर निगम कार्यालय में सुबह से लाइट-कैमरा और एक्शन की आवाज आती रही है। राहगीर उस वक्त भी हैरान हो गए जब नगर निगम कार्यालय में तेलगु भाषा का बोर्ड लगा नजर आया। लोगों ने सोचा कि यह गलती से हो गया होगा लेकिन थोड़ी देर बाद जब धमाकेदार हीरो की एंट्ी हुई सब मजारा लोग समझ गए। दरअसल नगर निगम परिसर में तेलगु की अंहिसा मूवी की शूटिंग चल रही है। यह शूटिंग सुबह 6 बजे से शुरू हुई जो देर दोपहर तक चलती रही। फिल्म की अगली शूटिंग गोकुलदास धर्मशाला में होगी।




