जबलपुर
खून से लथपथ मिली रिक्शा चालक की लाश, हत्या का अंदेशा!!

जबलपुर यश भारत। जबलपुर में एक रिक्शा चालक की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने से सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.शहर के बल्देवबाग स्थित डिसिल्वा स्कूल के सामने एक रिक्शा चालक का खून से लथपथ शव मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक का शव रिक्शा के नीचे ही रखा हुआ है और उसके शरीर से काफी खून बह रहा है.पुलिस जांच में पता चला कि मृतक रिक्शा चालक का नाम जान सिंह है, जो कुंडम इलाके का रहने वाला है. उसके साथियों से पता चला कि शंकर हमेशा शराब के नशे में धुत रहता था.और पिछले सात आठ साल से रिक्शा चला रहा है।हालांकि, मृतक के रीर पर गम्भीर चोटें पूरे मामले को हत्या के संदेह के घेरे में ला रही हैं. फिलहाल, पुलिस ने इसे हादसा मानकर मर्ग कायम कर लिया और जांच शुरू कर दी है.
.